SRH vs CSK, IPL 2020 : Bhuvneshwar Kumar clean-ups Shane Watson's stump| वनइंडिया हिंदी

2020-10-02 41

T Natarajan got rid of in-form Ambati Rayudu after Bhuvneshwar Kumar removed Shane Watson to dent Chennai Super Kings' chase of 165 on Friday in Dubai. Earlier, Priyam Garg and Abhishek Sharma led the recovery for Sunrisers Hyderabad and managed to finish the innings on a high with the team reaching 164 for 5 in 20 overs after opting to bat first. Garg finished unbeaten on 51 while Sharma made 31.

शेन वॉटसन का खराब फॉर्म जारी है. लगातार चौथे मुकाबले में उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शेन वॉटसन सस्ते में पवेलियन लौट गए. उन्हें हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने क्लीन बोल्ड कर दिया. शेन वॉटसन मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान उन्होंने छह गेंदों सामना किया. आपको बता दें, अपने दूसरे ओवर में भुवी ने वॉटसन को बोल्ड किया. ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने आउटसाइड ऑफ स्टम्प पर फेंकी थी. जिसे पॉइंट की दिशा में वॉटसन खेलना चाहते थे. पर गेंद ने बल्ले के निचले हिस्से को छुआ और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वॉटसन बोल्ड हो गए. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एक बार फिर आईपीएल सीजन 2020 में जल्दी अपना विकेट गंवा दिया.

#IPL2020 #BhuvneshwarKumar #ShaneWatson